Home छत्तीसगढ़ आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिम समाज आज निकाल रहा जन आक्रोश रैली

आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिम समाज आज निकाल रहा जन आक्रोश रैली

16
0

रायपुर – आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिम समाज आज निकाल रहा जन आक्रोश रैली आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिम समाज आज जन आक्रोश रैली निकाल रहा है। छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज रायपुर के Noman अकरम ने बताया बताया कि सीरत कमेटी और छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी।

उन्होंने कहा कि पहलगाम कश्मीर में हुए अमानवीय आतंकी हमले की मुस्लिम समाज विरोध करता है। आज बाद नमाज़ जुमा सभी समाज साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे।

आज बाद नमाज़ जुमा औलिया चौक मोतीबाग के पास रैली निकालकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उन्होंने तमाम लोगों से अपील की है कि ज़्यादा से ज्यादा तादात में आकर जुलूस को कामयाब बनाएं अपील करता एजाज देवर नईम रजा मौलाना अशरफ रफीक मोहम्मद फहीम मकबूल इकबाल गोटिया अफसर फहीम एजाज कुरैशी Alim Raza जावेद नाना हाजी राजा