सिवनी – ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिवनी जिले के मातृधाम में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कह यह हमला सामान्य नहीं, यह एक धार्मिक और राजनीतिक चेतावनी है।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि नेताओं को बार-बार यह कहते सुना गया है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। लेकिन, पहलगाम की इस घटना ने प्रमाणित कर दिया है कि आतंकवाद का धर्म होता है। वहां लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मारा गया। जिन्होंने अपने धर्म को छिपाने की कोशिश की, उनके कपड़े उतरवाकर जांच की गई और गोली मार दी गई। यह कोई वैचारिक दृष्टिकोण नहीं है, बल्कि राक्षसी प्रवृत्ति है। आतंकवाद शब्द तक इन पर लागू नहीं होता, इन्हें राक्षस कहना चाहिए। इस तरह की नृशंस घटनाएं कोई इंसान नहीं कर सकता, केवल राक्षसी मानसिकता ही ऐसा कर सकती है।
पहलगांव में 26 की मौत, 17 घायल
दरसअल, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमला हुआ था। इस भयावह हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 लोगों की मौत हो हुई है, जबकि 17 लोग घायल भी हुए हैं। आतंकियों का शिकार बने अधिकतर लोग पर्यटक थे, जो अपने परिवारों के साथ यहां घूमने आए थे।