रायपुर – छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर आज सोमवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव् किया गया । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस दौरा लगाई गई बेरिकेटिंग तोड़ दी है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी जानकारी के अनुसार, सीएम हाउस घेराव से पहले कांग्रेस द्वारा गांधी मैदान में जनसभा आयोजित की गई। इसमें प्रदेश भर के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, राज्यसभा सांसद महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम, धनेंद्र साहू, ताम्रध्वज साहू , अमितेश शुक्ल,शिव कुमार डहरिया, रामकुमार यादव, जनक ध्रुव एवं प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल रहे,
दुसरी ओर पुलिस ने भी सीएम हाउस को घेर रखा । जहां अलग-अलग लेयर में बैरिकेड्स पुलिस ने लगाए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़कर आगे निकलने की कोशिश करते रहे । इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहला बैरिकेड तोड़ दिया और आगे की ओर बढ़ गए ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता के हित की लड़ाई है। छत्तीसगढ़ में माताओं बहनों पर अत्याचार हो रहा है। हमारे कार्यकर्ता सरकार को नींद से जगाने में लगे हुए हैं। लेकिन यह सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है। इस प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती बेटी और माता बहनों को बचाने का है। विधानसभा का घेराव किए, ब्लॉक जिलों में प्रदर्शन किए लेकिन सरकार नहीं जागी।कांग्रेस ने प्रदेशभर में एक साल में अलग-अलग अपराधों के आंकड़े भी जारी किए हैं।
सीएम निवास घेराव करने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे
छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा प्रदेश बढ़ते अपराध को लेकर सोमवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव् किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेटिंग तोड़ दिया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई, कार्यक्रम में शामिल होने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, विधायक जनक धुव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में 100 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भीषण गर्मी में मैनपुर, अमलीपदार , इंदागांव,धवलपुर , नवागढ़ क्षेत्र से कार्यक्रम में शामिल हुए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत आदि कांग्रेस नेताओं से मुलाकात किए, इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है बलात्कार ,हत्या, अपहरण, लूट और चोरी में राजधानी रायपुर नंबर वन हो गया है,
जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने कहा जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है चारों तरफ अराजकता का माहौल है गांव-गांव अवैध शराब बिक रही है, प्रदेश में अब छोटे बच्चे भी सुरक्षित नहीं है ऐसी सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए,
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव महामंत्री गेंदु यादव ने कहा प्रदेश कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव में आज बड़ी संख्या में क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं प्रदेश सरकार के जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है दुर्ग में एक छोटी सी बच्ची के साथ अनाचार के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है अपराधी बेलगाम हो गए हैं उनमें कानून का भय नहीं है रोज हत्याएं लूट और बलात्कार की घटना बढ़ती जा रही है भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने में नाकाम है