Home देश जमशेदपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, समर्थकों...

जमशेदपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने जमकर काटा बवाल

19
0

जमशेदपुर  – झारखंड की लौहनगरी जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण रविवार (20 अप्रैल) को उस समय देखने को मिला, जब राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक, यह हमला जमशेदपुर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ, जहां विनय सिंह किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. हमलावरों ने पहले से घात लगाकर बैठे थे. विनय सिंह जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं विनय सिंह की हत्या के बाद उनके समर्थकों और करणी सेना के लोगों ने नेशनल हाईवे संख्या-33 को डिमना चौक के समीप जाम कर दिया.

पुलिस को सूचना दी गई थी कि विनय सिंह सुबह 11:30 बजे घर से निकले हैं. उनका कुछ पता नहीं चल रहा है. उनके फोन की लोकेशन बालीगुमा में मिली. इसके बाद उनका शव बरामद हुआ. विनय सिंह वहां कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है. प्रशासन की ओर से इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश जारी है.