बलौदाबाजार – जिले में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटना में लगातार मौतें हो रही है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन तूफानी रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है। शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार दो मोटर साइकल की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 1 बजे बलौदा बाजार से ग्राम लटुवा मार्ग पर लटुवा नाले के ठीक पूर्व दो मोटर साइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गई। एक मोटर साइकल में ग्राम लखनपुर करही बाजार निवासी सोना लाल पिता समारू टंडन (18) और लोकेश पिता संतोष जांगडे उम्र 17 वर्ष थे वहीं दूसरी मोटरसाइकल में ऋषि साहू पिता रामाधार साहू 36 वर्ष, प्रमोद पिता मंगलू ध्रुव 26 वर्ष तथा धनेश्वर पिता दाऊ साहू वर्ष 25 वर्ष सवार थे।
जानकारी अनुसार दोनों मोटर साइकल की रफ्तार तेज थी जिससे पुल के पहले दोनों की सामने सामने सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में लोकेश जांगडे तथा ऋषि साहू की मौत हो गई वहीं अन्य तीन युवक बुरी तरह घायल हैं। पुलिस ने अर्जुनी निवासी ऋषि साहू का पंचनामा तथा पोस्टमार्टम करा दिया है वहीं लोकेश जांगड़े के परिजनों को देर से घटना की जानकारी मिलने की वजह से उसका पोस्टमार्टम शुक्रवार को नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है