रायपुर – पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा वाले रिंग रोड नम्बर 02 में नो पार्किंग में लापरवाही पूर्वक खड़ी मालवाहक वाहनों के विरूद्ध लगातार दूसरे दिन भी विशेष अभियान कार्यवाही की गई।
उक्त अभियान कार्यवाही में यातायात थाना प्रभारी टाटीबंध एवं भनपुरी को लगाया गया है जिनके द्वारा दल-बल के साथ सुबह 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक विशेष अभियान चलाते हुए नो पार्किंग में लापरवाही पूर्वक खड़े 72 मालवाहक वाहनों के विरूद्ध मौके पर ही चालानी कार्यवाही की गई साथ ही 14 वाहनों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 285 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण न्यायालय भेजने की कार्यवाही की गयी।

किन्तु कुछ वाहन चालकों द्वारा जानबूझ कर अपने वाहन को रिंग रोड में खड़ी कर यातायात को बाधित किया जाता है ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में लगातार दूसरे भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ. प्रशांत शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रायपुर पश्चिम) के निर्देशन पर उप पुसिल अधीक्षक यातायात रायपुर सतीष ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध निरीक्षक भुनेश्वर साहू द्वारा दल बल के साथ रिंग रोड नम्बर 02 में हीरापुर-कबीरनगर क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़ी मालवाहक वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए दो दिनों के भीतर 135 मालवाहक वाहनों के विरूद्ध मौके पर ही चालानी कार्यवाही की गई साथ ही 23 वाहनों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 283 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण न्यायालय भेजने की कार्यवाही की गयी। अपील:- वाहन चालकों से अपील है कृपया यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं।
शहर की यातायात व्यवस्था का सुगम संचालन करना हम सब की जिम्मेदारी है। सभी के सहयोग एवं नियमों का पालन किये जाने से बेहतर से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाई जा सकती है। हमेशा नियमों का पालन कर वाहन चलाएं, नोपार्किंग में वाहन खड़ी ना करें, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे, नशे की हालत में वाहन न चलाए, यातायात संकेतों का पालन कर वाहन चलाएं, मोबाईल फोन से बात कर वाहन न चलाए।