रायपुर – राजधानी रायपुर में गैंगवार की घटना लगातार सामने आ रही है। कुछ दिन पहले जेल के बाहर गैंगवार के चलते गोलीबारी हुई थी, अब समता कॉलोनी इलाके में गैंगवार के चलते चाकूबाजी हो गई। दो गैंग के बदमाशों ने एक-दूसरे पर जमकर चाकू चलाया। इसमें दो बदमाश घायल हो गए। बताया जाता है कि पूरा मामला नशे के धंधे को लेकर विवाद से जुड़ा है। एक बदमाश एके गैंग से जुड़ा है। एके गैंग के लिए वह नशे और जुए का कारोबार करता है। सोशल मीडिया में ढेरों पोस्ट हैं। एके गैंग ने ही एक साल पहले एक नाबालिग की हत्या कराई थी।
जुए-सट्टे का बड़ा काम
आजादचौक इलाके में एके गैंग का नशा और जुए-सट्टे का बड़ा काम है। कई जगह जुआ चलवाता है। मार्च 2023 में समता कॉलोनी में नाबालिग प्रियांशु अग्रवाल की हत्या के पीछे भी इसी गैंग का हाथ था। इस मामले में गैंग के सरगना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। उस समय आरोपी रोहित यादव को गिरफ्तार किया गया था। इस गैंग से कई हिस्ट्रीशीटर जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया में इसको लेकर कई पोस्ट हैं।