Home देश बहन IAS की तैयारी कर रही, भाई मिस्‍टर यूपी फिर हुआ क्‍या...

बहन IAS की तैयारी कर रही, भाई मिस्‍टर यूपी फिर हुआ क्‍या मेरठ में…श्‍मशान से लाने लगे राख, पागलों सी हरकतें

25
0
मेरठ के रिठानी में एक शिक्षित परिवार में रहस्यमय घटनाएं घटी हैं, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ओमप्रकाश के परिवार पर जादू-टोना होने का संदेह है, जिसके कारण परिवार का मानसिक संतुलन बिगड़

मेरठ – मेरठ के रिठानी इलाके में एक शिक्षित परिवार में हुई रहस्यमय घटनाओं ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। गांववालों का कहना है कि ओमप्रकाश के परिवार पर किसी ने जादू-टोना कर दिया, जिसके चलते परिवार की खुशहाल जिंदगी उजड़ गई। परिवार के लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और अब वे सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं। रविवार को ओमप्रकाश के छोटे बेटे अनुज की मौत हो गई, जिसके बाद से गांव में भय और अफवाहों का माहौल है।

ओमप्रकाश के बड़े भाई सतीश का कहना है कि परिवार के पांच लोगों पर जादू-टोना किया गया है। सतीश ने बताया कि अनुज की मौत हो चुकी है और परिवार के अन्य सदस्य मानसिक रूप से असंतुलित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश के चारों बच्चे पढ़ाई में होनहार थे। बड़ी बेटी पूजा ग्रेजुएशन के बाद आईएएस की तैयारी कर रही थी, छोटी बेटी प्रीति बीएससी कर रही थी। भाई अजय मिस्टर यूपी रह चुका है और जिम ट्रेनर है, जबकि छोटा भाई अनुज ग्रेजुएशन कर रहा था।

अलग-अलग कमरों में पूरा परिवार बंद

मेरठ में रविवार देर शाम अनुज का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद टिल्लू, अजय, पूजा और मां को घर के अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया गया ताकि वे खुद को या किसी और को नुकसान न पहुंचाएं। बताया गया कि चारों मानसिक रूप से अस्थिर हो चुके हैं और बड़बड़ाते रहते हैं।

श्मशान से लाते थे राख, पंडिताई करता था परिवार

स्थानीय लोगों के अनुसार, ओमप्रकाश का परिवार पुश्तैनी रूप से पंडिताई करता था। पास के ही श्मशान घाट में वे अक्सर जाते आते रहते थे। घटना वाले दिन सुबह घर के पास से तीन कट्टे राख भी देखे गए, जिन्हें बाद में आसपास के लोगों ने हटाया। बताया जा रहा है कि यह राख टिल्लू और अन्य परिजन श्मशान से लेकर आए थे।

घटना के बाद चार दिन से पुलिस की निगरानी में था परिवार

अनुज की मौत के बाद पहले रिठानी में, फिर जिला अस्पताल और बाद में परतापुर तिराहे पर परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने चारों लोगों को काबू में लिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और, चार दिन से यह परिवार की निगरानी कर रही थी।

पढ़ा-लिखा परिवार, फिर क्या हुआ ऐसा?

आसपास के लोग इस घटना से हैरान हैं। सभी का कहना है कि ओमप्रकाश का परिवार पढ़ा-लिखा और समझदार था। बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर रहे थे और भविष्य की तैयारी कर रहे थे। फिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि एक होनहार परिवार टूट गया? यह सवाल अब भी लोगों के मन में घूम रहा है।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। पढ़े लिखे परिवार की इस हालत के पीछे क्या कारण थे, परिवार के लोग किस-किस के संपर्क में थे… पूरे मामले पर गंभीरता से जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।nbt