Home देश तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने छात्रों से लगवाए ‘जय श्री राम’...

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने छात्रों से लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे, मचा सियासी बवाल, कांग्रेस ने जमकर सुनाया

17
0

चेन्नै – तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि फिर से विवादों में हैं। उन्होंने मदुरै में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों से जय श्री राम का नारा लगाने को कहा। कांग्रेस ने इसकी आलोचना की है। कांग्रेस ने उन्हें आरएसएस और बीजेपी का प्रचार मास्टर बताया है। राज्यपाल रवि ने शनिवार को त्यागराजार इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भगवान राम को श्रद्धांजलि देने के लिए कहा। रवि ने कहा कि मैं कहूंगा और आप कहेंगे- जय श्री राम। इसके बाद लोगों ने भी जय श्री राम का नारा लगाया।

राज्यपाल की टिप्पणी की कड़ी निंदा

इस पर कांग्रेस विधायक जेएमएच हसन मौलाना ने राज्यपाल की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने रवि पर आरएसएस और बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देते। विधायक ने बताया कि राज्यपाल देश के सबसे ऊंचे पदों में से एक पर बैठे हैं। लेकिन वे एक धार्मिक नेता की तरह बोल रहे हैं। वे RSS और BJP के प्रचार मास्टर बन गए हैं। देखिए राज्यपाल इस तरह से काम नहीं कर सकते। इसका मतलब है कि राज्यपाल को अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और राजनीतिक बयान नहीं देने चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि राज्यपाल रवि को पहले भी सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल की ओर से राज्य विधानसभा के पारित दस विधेयकों पर कार्रवाई नहीं करने के मामले में उनके खिलाफ फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल ने असंवैधानिक, गैरकानूनी और अनुचित तरीके से काम किया है।