Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में मेरठ जैसा कांड, पति को नींद की गोली खिलाई, हाथ-पैर...

छत्तीसगढ़ में मेरठ जैसा कांड, पति को नींद की गोली खिलाई, हाथ-पैर खाट से बांधे और फिर बेरहमी से ले ली जान…

7
0
उसकी मां ने पहले पिता को कुछ दवा खिलाई। फिर सोने का इंतजार करती रही। जैसे गहरी नींद में सोये, महिला ने खाट पर पति के हाथ पांव दुपट्टे से बांधी। इसके बाद प्लास्टिक की थैली से पूरे सिर को ढक डाला। फिर दूसरे दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।

रायपुर – छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पांच साल की बेटी के सामने महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। खाने में ओवरडोज नींद की गोली खिलाई और सोने का इंतजार की। गहरी नींद में सोने के बाद महिला ने अपने पति को खाट में बांध दिया। फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटी ने खुद पूरी घटना पुलिस को बताई है। पूरा मामला सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला का है।

इस घटना का खुलासा बच्ची ने की है। उसने बताया कि उसकी मां ने पहले पिता को कुछ दवा खिलाई। फिर सोने का इंतजार करती रही। जैसे गहरी नींद में सोये, महिला ने खाट पर पति के हाथ पांव दुपट्टे से बांधी। इसके बाद प्लास्टिक की थैली से पूरे सिर को ढक डाला। फिर दूसरे दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इस समय बच्ची घटना स्थल पर ही मौजूद थी। इसी तरह मां ने पांच साल की बच्ची के सिर से पिता का साया छिन डाला।

प्रेम संबंध की वजह से ली जान’ 
पुलिस को जांच में पता चला कि महिला किसी अन्य युवक से फोन में बात किया करती थी। जिसे लेकर पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहता था। प्रेम में पड़ी महिला पति को अपने रास्ते से हटाना चाहती थी। फिर उसने यह खौफनाक कदम उठाया, ताकि महिला अपने प्रेमी के साथ आगे की जिंदगी बिता सके।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मामले की खुलासा सुबह हुई। पांच साल की बच्ची ने अपनी मां की करतूत सभी के सामने रखी। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बच्ची के बयान को आधार मानते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही अन्य पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।