Home छत्तीसगढ़ शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी...

शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी – आरोपी पुलिस गिरफ्त में

19
0

बलौदाबाजार – बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना पुलिस ने शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।इस मामले में प्रार्थी चंद्रमा साहू, निवासी ग्राम कोटियाडीह द्वारा थाना गिधौरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। यह कार्रवाई थाना गिधौरी में दर्ज एक गंभीर धोखाधड़ी के मामले के तहत की गई।

बता दे कि इस मामले में प्रार्थी चंद्रमा साहू, निवासी ग्राम कोटियाडीह द्वारा थाना गिधौरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम फरहदा (थाना खरोरा) जिला रायपुर निवासी उमाकांत दीवान ने उसकी पत्नी को महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक (सुपरवाइज़र) पद पर नियुक्त करवाने के नाम पर 5,00,000 रुपए की रकम ली थी। इसी प्रकार आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति से भी पर्यवेक्षक की नौकरी के नाम पर 5,00,000 रुपए तथा तीसरे व्यक्ति से श्रम विभाग में श्रम निरीक्षक (लेबर इंस्पेक्टर) पद दिलाने के नाम पर 11,00,000 रूपए नकद एवं चेक के माध्यम पैसे वसूले थे।

इस पर गिधौरी थाना में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 79/2025, धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी उमाकांत दीवान (उम्र 43 वर्ष) को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वह विभिन्न शासकीय विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता रहा है। यह काम उसका पेशा बन चुका था। इस मामले में पुलिस ने आज 10.04.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।