Home छत्तीसगढ़ दलित युवक को बीच चौराहे नग्न कर पीटा – पानी के लिए...

दलित युवक को बीच चौराहे नग्न कर पीटा – पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, रात भर पीटते रहे; सक्ती में गर्लफ…

59
0

सक्ती/बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक ऐसी वीभत्स और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया है। मारपीट के दौरान युवक पानी के लिए तड़पता रहा, पीड़ित युवक लोगों से पानी मांगता रहा लेकिन किसी ने उसे पीने के लिए पानी तक नहीं दिया। घटना नौ अप्रैल की बताई जा रही है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े रबेली की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम देवगांव निवासी युवक नौ अप्रैल की शाम ग्राम बड़े रबेली गया था। इस दौरान युवक का गांव के कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को रात भर पीटा। अगले दिन सुबह फिर युवक को निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई की गई। मारपीट के दौरान युवक पानी के लिए तरसता रहा, उसने ग्रामीणों से पानी भी मांगा लेकिन किसी ने उसे पीने के लिए पानी नहीं दिया।

पीड़ित युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। वर्तमान में युवक को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के दौरान गांव के अधिकांश लोग मूक दर्शक बने रहे। किसी ने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश नहीं की। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने कहा कि मीडिया के माध्यम से सूचना मिली है, पीड़ित का बयान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।