गरियाबंद – प्रदेश भर के पंचायत सचिव शासकीय कारण की मांग लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं ऐसे में आज मंगलवार को सरकार तक अपनी बात पहुंचाने सचिवों ने अनोखे ढंग से धरना प्रदर्शन करते हुए धरना स्थल पर नगाड़ा और मंजीरा बजाकर प्रदर्शन किया सचिवों ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार के द्वारा मोदी की गारंटी के तहत शासकीयकरण किए जाने का वादा किया गया था।
राज्य में भाजपा की सरकार बने अब डेढ़ साल हो रहा है। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई इसलिए प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा यह प्रदर्शन यहीं तक नहीं रुकेगा बल्कि हम दिल्ली के जंतर मंतर तक भी जाएंगे। तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने पंचायत सचिव संघ द्वारा 17 मार्च से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सचिव संघ के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष प्रेम ध्रुव, सालिक पटेल, रामेश्वर ध्रुव ने बताया कि सरकार कहती है कि मोदी की गारंटी के पूरा होने की गारंटी है लेकिन हमारे शासकीय कारण का वादा भी भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी में शामिल किया था लेकिन अब स्थिति यहां तक आ गई है कि कोई सरकार के लोग इस विषय पर बात तक नहीं कर रहे है प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन अब तक हमारे मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया जिस कारण हम अनोखे ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं आज हमने नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया है और अब रामायण पाठ भी किया जायेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सचिव संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष प्रेम ध्रुव, सालिक पटेल, त्रिवेंद्र नागेश, त्रिलोक नागेश, रामेश्वर ध्रुव, निर्मल देसमुख, छबिराम कंवर, संजय राजपूत, दशरू राम जगत, संजय नंदाल, नारिया राम दंता, मनोज साहू, अनीता नेताम, देवराम नागेश, जालधर राजपूत, जालंधर यादव, योगेंद्र यादव, परमेश्वर सेठी, चमपेश्वर वैष्णव, बसंत सिन्हा, ओमप्रकाश कोमर्रा, तुकाराम नायक, घनश्याम नागेश, भोलाराम चक्रधारी, कुलदीप मरकाम, भुपेन्द्र नेताम, मनोज साहू, लक्ष्मीनाथ ध्रुव, सत्यरंजन, विनोद बिहारी, संतोष गुप्ता, परमेश्वर सेठ्ठी, कैलाश यादव, डोमेश्वरी महिलांगे, सलाम खान, कैलाश ठाकुर, उपेन्द्र नेताम व बड़ी संख्या में मैनपुर विकासखण्ड के सचिव उपस्थित थे।