गरियाबंद – रामनवमी के शुभ अवसर पर गरियाबंद में आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला. शिव दुर्गा मंदिर परिसर में युवा मित्र मंडली समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. विधायक रोहित साहू भी भंडारे में शामिल हुए, पूरियां बेलीं, भोजन परोसा और दिव्यांग बच्चों के संग बैठकर प्रसाद ग्रहण किया.
“मैं माँ दुर्गा का आशीर्वाद लेने आया हूँ। यहाँ युवाओं को सेवा में समर्पित देखकर आत्मा आनंदित हो उठी। यही सच्ची भक्ति है. जब हम तन-मन से माँ की सेवा और भक्तों की सेवा में लगते हैं.” उन्होंने आयोजन समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक पुण्य अवसर का साक्षी बनने जैसा था.
“हर वर्ष की तरह इस बार भी माँ दुर्गा की कृपा से यह आयोजन हुआ. उन्होंने कहा कि यह केवल सामाजिक सेवा नहीं बल्कि माँ दुर्गा के चरणों में समर्पित सामूहिक श्रद्धा है.
समिति की सक्रिय सदस्य वर्षा तिवारी ने बताया कि “इस वर्ष भंडारे को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह रहा। महिला सदस्यों ने भोजन व्यवस्था, प्रसाद वितरण और समुचित संचालन में अहम भूमिका निभाई। सेवा ही सच्ची भक्ति है – और यह आयोजन उसी का प्रत्यक्ष उदाहरण है.”
भंडारे की शुरुआत महाआरती से हुई और दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा. पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना को ऊंचाई देता है, बल्कि सामाजिक समरसता और जनसेवा का भी प्रतीक बना.
इस मौके पर विधायक रोहित साहू, जिला अध्यक्ष अनिल चंद्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सुमीत पारख, अनूप भोसले, अजय रोहरा, पारस ठाकुर, पार्षद सूरज सिन्हा, मधु देवांगन, रेणुका साहू, सत्रुघन साहू, सोहन देवांगन, सत्यप्रकाश मानिकपुरी, विजय साहू सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.