Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुड़ागांव के सरपंच हलमन ध्रुवा...

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुड़ागांव के सरपंच हलमन ध्रुवा ने किया मुलाकात

186
0

गरियाबंद – मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुड़ागांव के सरपंच एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हलमन ध्रुवा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से कवर्धा स्थित उनके निवास में मुलाकात किया और मांग पत्र सौपकर ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास की मांग की।

मुड़ागांव के सरपंच हलमन ध्रुवा ने बताया गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल में मुड़ागांव बसा हुआ है यह आदिवासी बहुल्य क्षेत्र है यहां के ग्रामीण आज भी मुलभूत बुनियादी सुविधाओ के लिए तरस रहे है उन्होने ग्राम पंचायत क्षेत्र में सीसी सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल के साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए मांगपत्र सौपा।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सरपंच के मांगपत्र को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द ही समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है और सरपंच हलमन ध्रुवा के आमंत्रण पर मैनपुर क्षेत्र आने की बात कही है। इस दौरान बिरीघाट के सरपंच जयसिंह मांझी ने भी ग्राम पंचायत के विभिन्न समस्याओ से अवगत कराते हुए मांगपत्र सौपे है। इस मौके पर आनंद राम यादव, गोविंद नागेश उपस्थित रहे।