बिलासपुर – बिलासपुर के भारत माता स्कूल में मंगलवार को 10वीं के छात्र पर दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे छात्र घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, एग्जाम के बाद छात्र बाहर नाश्ता करने निकला था, तभी बदमाश छात्र ने चाकू मार दिया। घायल छात्र को लेकर परिजन थाने में दो घंटे तक बैठे रहे। पुलिस का कहना है कि छात्र ने शिकायत नहीं की है।
मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, भारत माता स्कूल में सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम चल रहा है। छात्र यश थामस पिता राजा थामस दसवीं का छात्र है। मंगलवार को वो एग्जाम दिलाने आया था। एग्जाम देकर बाहर निकला। जिसके बाद अपने दोस्तों के साथ नाश्ता करने गया था। इस दौरान यश अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक कर रहा था। तभी हेमूनगर के रहने वाले एक छात्र ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। उसके मना करने पर छात्र ने गुस्सा होकर चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में छात्र घायल हो गया।
यश ने इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंच गए। वहीं, हमलावर छात्र के परिजन भी स्कूल पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अपने ही बच्चे का पक्ष लिया। साथ ही बोला कि जो करना है कर ले। तब परिजन उसे लेकर थाना पहुंच गए। यश थामम के साथ थाना पहुंचे मोहन राव ने कहा कि, उन्होंने थाने में शिकायत की है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। वहीं, तारबाहर थाना प्रभारी सिदार ने कहा कि बच्चे के परिजनों ने शिकायत नहीं की है। उन्होंने हमलावर छात्र को समझाइश देने की बात कही है। लिहाजा, मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।