गरियाबंद – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे आज सोमवार को ईद उल फितर का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया सुबह 8 बजे रजा मस्जिद से जुलुस निकाली गई यह जुलुस ईदगाह पहुंची जहां मौलाना सिब्तैन रजा खान साहब द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा कराई गई और सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया तथा प्रदेश व देश मे अमन शांति खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।
मुस्लिम भाईओ ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबाकरबाद दी और मुस्लिम समाज के लोगो ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने मरहूमो के कब्रो मे फुल, ईत्र चढ़ाकर फातिहा पढ़ी । इस मौके पर प्रमुख रूप से मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर हनीफ मेमन, हाजी रफीक मेमन, हाजी गुलाम मेमन, हाजी सत्तार मेमन, हाजी शब्बीर मेमन, हाजी गफ्फु मेमन, हाफीज तौकीर रजा, वली मोहम्मद धन्नाड़ी, शेख हसन खान, जुनैद रजा, अहमद बेग, गुलाम रसुल बेग, इकबाल मेमन, जमाल खान, बबला भाई, अजीज अंसारी, जाहिद रजा, अहसन मेमन, शेख फखरूद्दीन, अनीश सोलंकी, ईकराम, रमजान खान, हनीफ भाई, जब्बीर भाई, ईशुफ मेमन, गुलाम मेमन, अफजल मेमन, शाहिद मेमन, सिकंदर मेमन, आरिफ मेमन, जावेद मेमन, आसिफ मेमन, अफरोज खान, शेख खलील खान, शेख ईमामुद्दीन, अलताफ खान, अमीन खान, आलीम अंसारी, रसीद खान, आकीस खान, शरीफ रजा,
अहतर मेमन, सरफराज मेमन, सिंकदर मेमन, जैद, उबैद, हंजला, साकिब, सद्दाम भट्टी, फकिरा भ्टटी, नजीब बेग, उजैब, पीर मोहम्मद खान, गोलू मेमन, एजाज मेमन, रियाज मेमन, आकीश खान, आरीफ खान, फकीरा भाई, युसुफ मेमन, नजीब बेग, अमजत खान, शहरूख खान, रिजवान बेग, हैदर मेमन, अजीज अंसारी, शाजिद बेग, हबीब मेमन, अजहर मेमन, अमान मेमन, कादिर मेमन, शरीफ सोलंकी, जब्बीर खान, आमीन , शेख फैजान, गोलू मेमन, रिजवान भाई, जाकीर रजा, रज्जाक मेमन, हबीब मेमन, ईरफान मेमन, अफजल खान , अफजल मेमन, राज मोहम्मद खान, मोहम्मद मुस्लिम, रहमत खान, असरफ खान, चारली खान, मोनु खान, अब्दुल हफीज खान, पीरू खान, मोहम्मद अकबर सहित सैकड़ो की संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।