भुनेश्वर – रविवार को ओडिशा में कटक के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ। कटक जिले में एसएमवीटी बेंगलुरू-कामाख्या एसी सुररफास्ट एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गई। मिला जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास आज सुबह करीब 11:54 बजे 12551 बैंगलोर-कामाख्या AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।हादसे को लेकर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन बेंगलुरू से गोवाहाटी जा रही थी इसी दौरान ट्रेन डिरेल हो गई। किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है, राहत और बचाव कार्य जारी है। ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण नहीं पता चल पाया है।
रेलवे ने इस हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसका नंबर 8991124238 है। एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनों के मार्गो में परिवर्तन किया गया है। 12822 धौली एक्सप्रेस, 12874 नीलांचल एक्सप्रेस, 22606 पुरूलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट कर दिया गया है।