आज नवरात्रि का पहला दिन है. करियर में सफलता और नए अवसर मिलेंगे. खासकर रियल एस्टेट और शेयर बाजार में निवेश के लिए शुभ दिन है.
देवघर – प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज रेवती और आश्विनी नक्षत्र भी है. आज इंद्र और वेधृती योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा मीन राशि उपरान्त मेष राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
करियर के दृश्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. हर सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा. आज का दिन नये रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी. धन और सम्मान में भी वृद्धि होने वाली है. आपके अधिकारी आपके कामों से आज बेहद प्रसन्न रहेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालो के लिए शुभ रहने वाला है. आज के दिन आपके धन में वृद्धि होने वाली है. नई चीजों की खरीदारी की सोच सकते हैं. आज का दिन व्यापार भी चकाचक चलने वाला है. आज के दिन आप रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं मुनाफे का योग है. शेयर बाजार में भी आज का दिन मुनाफे का योग बन रहा है.
परिवार के दृष्टिकोण से भी आज का दिन शुभ रहने वाला है. संतान आज आपको हर कार्य में मदद कर करेगा. परिवार में आज का दिन हंसी-खुशी वाला माहौल रहने वाला है. परिवार के साथ कोई नई चीज की खरीदारी की प्लानिंग कर सकते हैं. भाई बहन के रिश्ते में मधुरता आने वाली है.
लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. आपको अतीत की परेशानियों को सुलझाने में असफलता हासिल होगी. महिलाओं को आज के दिन कहीं से प्रपोज भी आ सकता है. आपके लव अफेयर को माता पिता का सपोर्ट मिल सकता है.आपके हर कार्यो मे जीवनसाथी आपकी मदद करने वाले है.
सेहत के दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों का मिला जुला रहने वाला है.बच्चे को आंखों मे जलन हो सकती है. आपको जोड़ो मे दर्द हो सकता है.स्किन परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.