Home देश पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जाएंगे आरएसएस मुख्यालय, यहां जानें नागपुर दौरे...

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जाएंगे आरएसएस मुख्यालय, यहां जानें नागपुर दौरे का पूरा कार्यक्रम

21
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा करेंगे. उनका आरएसएस के मुख्यालय जाने की भी योजना है. वो दीक्षाभूमि भी जाएंगे, जहां डॉक्टर बीआर आंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.

मुंबई – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को नागपुर पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के संस्थापक डॉ. के बी हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे और दीक्षाभूमि में डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री ऐसे समय में यह दौरा करेंगे जब गुड़ी पड़वा उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह का आयोजन किया जाएगा।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी स्मृति मंदिर जाएंगे और आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। हेडगेवार और आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक एम. एस. गोलवलकर के स्मारक नागपुर के रेशिमबाग क्षेत्र में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में स्थित हैं।

प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में दीक्षाभूमि जाएंगे और डॉ. बी. आर. आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। आंबेडकर के दीक्षाभूमि में 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला रखेंगे, जो माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र का विस्तार करके बनाया गया है।

इस संस्थान की 2014 में स्थापना हुई थी और यह एक प्रमुख ‘सुपर-स्पेशियलिटी’ नेत्र चिकित्सा सुविधा है। इस संस्थान की स्थापना डॉ. गोलवलकर की याद में की गई थी। संस्थान की स्थापना गोलवलकर की स्मृति में की गई थी।

इस संस्थान में 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 बा‘ रोगी विभाग (ओपीडी) और 14 मॉड्यूलर आॅपरेशन थिएटर होंगे, जिनका उद्देश्य लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र उपचार सेवाएं प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री नागपुर में सोलर ‘डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड’ की शस्त्रागार सुविधा का दौरा करेंगे। वह हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे और ‘लोइटंिरग म्यूनिशन’ तथा अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री का परीक्षण करने के लिए ‘लाइव म्यूनिशन और वारहेड’ परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे।