Home छत्तीसगढ़ कोयले के लिए लड़ाई, 36 साल के ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद...

कोयले के लिए लड़ाई, 36 साल के ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद तनाव, मुख्य आरोपी बीजेपी का नेता

23
0
 छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक हत्या के बाद तनाव बढ़ गया है। शुक्रवार ट्रांसपोर्टरों के दो गुटों के बीच हुए विवाद में एक 36 साल के कारोबारी की हत्या हो गया। हत्या के बाद परिजनों का आरोप

कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली शहर में ट्रांसपोर्टरों के दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह झड़प क्षेत्र में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की सराईपाली- बुडबुड खदान से कोयला परिवहन पर नियंत्रण पाने के मुद्दे पर हुई। इस घटना के बाद शहर में तनाव है। मृतक के परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने दोनों समूहों के बीच विवाद के बारे में जानने के बावजूद पुलिस पर समय पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रोहित जायसवाल नामक ट्रांसपोर्टर को शुक्रवार रात ट्रांसपोर्टरों के दो समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान चाकू मार दिया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया।

16 के खिलाफ दर्ज किया गया केस

अधिकारी ने बताया कि रोहित की हत्या के मामले में पुलिस ने रोशन सिंह ठाकुर, उसके भाई गौरव सिंह ठाकुर, सौरभ श्रीवास, सुशांत ठाकुर और एसईसीएल की सराईपाली- बुडबुड खदान के उप-क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह चौहान समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक इस मामले में कम से कम आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी को हटाया गया

घटना के बाद पाली थाने के प्रभारी (एसएचओ) विनोद सिंह को उनके पद से हटाकर पुलिस लाइंस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तनाव की स्थिति को देखते हुए कस्बे में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्य आरोपी रोशन सिंह ठाकुर सत्तारूढ़ भाजपा का स्थानीय नेता है। हत्या के विरोध में स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने शनिवार को सभी बाजार बंद रखने की घोषणा की है।

वहीं, प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। प्रशासन ने कहा कि लोग शांति बनाए रखें। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें अभियान चला रही हैं।NBT