Home छत्तीसगढ़ रायपुर प्रेस क्लब में हुई ड्रोन प्रशिक्षण कार्यशाला, 50 से अधिक प्रतिभागियों...

रायपुर प्रेस क्लब में हुई ड्रोन प्रशिक्षण कार्यशाला, 50 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

18
0

रायपुर – रायपुर प्रेस क्लब और रील ऑन ड्रोन पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ड्रोन ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार, 28 मार्च को प्रेस क्लब, मोतीबाग में किया गया। कार्यशाला में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला में ड्रोन संचालित करने सम्बन्धी नियम- कायदों की जानकारी के साथ तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ड्रोन को उड़ाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की ओर से अभिनंदन तिवारी, पलाश जोशी व भोमेश ताम्रकार ने ड्रोन के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारियां पत्रकार प्रतिभागियों को दी।

कार्यशाला में इंस्टीट्यूट की ओर से एक प्रतिभागी को निःशुल्क प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र देने की घोषणा की गई। इसके लिए पर्ची निकालकर प्रतिभागी का चयन किया गया। छत्तीसगढ़ समाचार पत्र के संतोष तिवारी का चयन इसके लिए किया गया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों के बीच पर्ची वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट नरेंद्र बंगाले ने निकाली।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पत्रकार साथियों के लिए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किये जाएंगे। इस अवसर पर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव अरविंद सोनवानी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे। कार्यशाला का आयोजन संयुक्त सचिव अरविंद सोनवानी की विशेष पहल पर आयोजित की गई।