Home देश एयरपोर्ट और स्टॉक मार्केट बंद, इमरजेंसी लागू…, थाईलैंड और म्यांमार में भीषण...

एयरपोर्ट और स्टॉक मार्केट बंद, इमरजेंसी लागू…, थाईलैंड और म्यांमार में भीषण भूकंप के बाद ऐसे हालात

28
0

थाईलैंड और म्यांमार में शुक्रवार को आए जबरदस्त भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के सगाइंग (Sagaing) क्षेत्र में था। इसके झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए। कई इमारतें धराशायी हो…

बैंकाक – थाईलैंड और म्यांमार में शुक्रवार को आए जबरदस्त भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के सगाइंग  क्षेत्र में था। इसके झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए। कई इमारतें धराशायी हो गईं, सैकड़ों लोग बेघर हो गए और कई की जान चली गई। हालात को देखते हुए थाईलैंड सरकार ने देश में इमरजेंसी लागू कर दी है।

एयरपोर्ट और सबवे सेवाएं बंद, लॉकडाउन जैसे हालात
भूकंप के कारण थाईलैंड के प्रमुख एयरपोर्ट और सबवे सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। बैंकॉक के सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें रोक दी गई हैं, जिससे हजारों यात्री फंस गए हैं। राजधानी बैंकॉक और अन्य प्रभावित शहरों में लोग सड़कों पर आ गए हैं। कई जगहों पर संचार सेवाएं भी बाधित हुई हैं।

बड़ी इमारतें गिरीं, चारों ओर अफरा-तफरी
थाईलैंड और म्यांमार की सड़कों पर दहशत का माहौल है। बड़े-बड़े टावर और रिहायशी इमारतें भूकंप के झटकों से जमींदोज हो गईं। बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत गिरने से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लापता बताए जा रहे हैं। म्यांमार के मांडलेय क्षेत्र में प्रसिद्ध एवा ब्रिज के ढहने की खबर है।

स्टॉक मार्केट में कारोबार ठप, अर्थव्यवस्था पर असर
भूकंप के कारण थाईलैंड स्टॉक एक्सचेंज ने भी कारोबार रोक दिया है। बिजली आपूर्ति बाधित होने और महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्रों के प्रभावित होने से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्राकृतिक आपदा से देश को लंबे समय तक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।pk से साभार