Home देश विपक्षी सांसद ने भी की गडकरी की तारीफ, “हाईवे मैन” से ओम...

विपक्षी सांसद ने भी की गडकरी की तारीफ, “हाईवे मैन” से ओम बिरला ने पूछा अब कोई रास्ता बचा भी है क्या?

24
0

नई दिल्ली – संसद में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तारीफों के पुल बांधे गए, और इस बार प्रशंसा सिर्फ सत्तापक्ष से नहीं, बल्कि विपक्षी सांसदों तक से हुई। गुरुवार को लोकसभा में “हाईवे मैन” के नाम से मशहूर गडकरी की उपलब्धियों पर चर्चा छिड़ी तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी खुद को रोक नहीं पाए। विपक्षी सांसदों की तारीफ सुनकर उन्होंने मजाक में पूछ ही लिया, “अब कोई रास्ता बचा भी है क्या?” शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के सांसद संजय जाधव, जो महाराष्ट्र के परभनी से आते हैं, ने प्रश्नकाल के दौरान गडकरी को महाराष्ट्र का गौरव बताते हुए कहा, “इनके नेतृत्व में देशभर में सड़कों और राजमार्गों का जाल बिछ गया है।”

जवाब में गडकरी ने बताया कि इंदौर से हैदराबाद तक एक नया राजमार्ग बन रहा है, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से होकर गुजरेगा। इसके अलावा, पुणे से छत्रपति संभाजीनगर तक 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक “ग्रीन अलाइनमेंट” तैयार किया जा रहा है। खास बात यह कि इस प्रोजेक्ट में सरकार का एक पैसा भी खर्च नहीं हो रहा। गडकरी ने आगे कहा, “अभी पुणे से छत्रपति संभाजीनगर पहुंचने में छह-सात घंटे लगते हैं, लेकिन इस नए मार्ग से यह दूरी महज दो घंटे में तय हो जाएगी।”

उनके इस जवाब पर ओम बिरला ने हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की, जिससे सदन में ठहाके गूंज उठे। वहीं, जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद अब्दुल रशीद शेख के सवाल पर गडकरी ने बताया कि उत्तरी राज्य में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें 105 सुरंगों का निर्माण शामिल है, जिसमें एशिया की सबसे बड़ी जोजिला सुरंग भी बनाई गई है। गडकरी की इन उपलब्धियों को सुनकर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के सांसद प्रभावित दिखे। उनकी योजनाओं और नवाचारों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सड़क निर्माण के मामले में उनका कोई सानी नहीं।