Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद – सड़क हादसे में तीन की मौत, तेज रफ्तार कार ने...

गरियाबंद – सड़क हादसे में तीन की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर

56
0
गरियाबंद नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग पर सुरसा बांधा के पास देर शाम तेज रफ्तार कार ने तीन बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर है।

गरियाबंद – नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग पर सुरसा बांधा के पास देर शाम तेज रफ्तार कार ने तीन बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर है। तीनो घायलों को राजिम स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना  राजिम थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम जेंजरा के रहने वाले 5 युवक । तीन बाइक में सवार होकर किसी काम से राजिम आए थे। देर शाम करीब 7 बजे राजिम से अपने ग्राम जेंजरा लौट रहे थे। वे सुरसाबांधा के मुरूम खदान के पास पहुंचे थे कि गरियाबंद की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को रायपुर रेफर किया गया, जहां एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान नोम चंद साहू (18 वर्ष), शीतल साहू (17 वर्ष) और घनश्याम साहू (15 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं कार चालक समेत दो युवक पुरुषोत्तम कंवर और चंदूलाल कंवर घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की सूचना के बाद एसडीएम विशाल महाराणा और राजिम तहसीलदार राजिम सीएचसी पहुंचे और घायलों को हाल चाल जाना। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वहीं राज्य शासन ने 25-25 हजार की आर्थिक सहायत प्रदान की है। विधायक राजिम रोहित साहू ने 10-10 हजार की राहत राशि दी है।