मुंबई – कॉमेडियन कुणाल कामरा के द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी किए जाने के बाद जहां शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता आक्रोश में हैं तो वहीं दूसरी ओर पूरे मामले पर बयान जारी करने के बाद अब कुणाल कामरा ने एक और वीडियो साझा किया है। कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कुछ नहीं लिखा है बस इमोजी का इस्तेमाल किया है। कुणाल कामरा ने मुंबई के खार में स्थित ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई’ में एक शो शूट किया था। इसे कामरा ने 23 मार्च को रिलीज किया था। इसमें शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी किए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए थे।