Home देश ‘तमिलनाडु में हूं, आ जाओ…’ शिवसेना समर्थक को कुणाल कामरा ने दी...

‘तमिलनाडु में हूं, आ जाओ…’ शिवसेना समर्थक को कुणाल कामरा ने दी खुली चुनौती!

20
0
 कॉमेडियन कुणाल कामरा का शिवसेना समर्थक के साथ फोन पर बात करते हुए एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें शिवसैनिक ने कुणाल को धमकी दी है। 

मुंबई – हाल ही में कॉमेडियन कुणाल कामरा के चुटकुलों को लेकर हुए बड़े विवाद के बीच एक वायरल ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें कथित तौर पर कुणाल कामरा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थक होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति के बीच बातचीत है। कथित कॉल के दौरान कुणाल कामरा को उनके नए स्टैंड-अप वीडियो के लिए परिणाम भुगतने की धमकी दी गई, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए राजनेता का मजाक उड़ाया था।

कुणाल की वायरल ऑडियो क्लिप
ऑडियो कॉल की शुरुआत कुणाल कामरा से एक व्यक्ति द्वारा यह पूछे जाने से हुई कि उन्होंने मुख्यमंत्री ‘शिंदे साहब’ के बारे में क्या कहा। कामरा को कथित तौर पर जवाब देते हुए सुना जा सकता है, ‘क्या वह अब उपमुख्यमंत्री नहीं हैं?’ इसके बाद कॉल पर मौजूद व्यक्ति कुणाल को गाली देते हुए धमकी देता है कि उसका भी वही हश्र होगा, जो हैबिटेट स्टूडियो का हुआ था, जिसे शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़-फोड़ दिया था। कथित कॉल करने वाले को यह कहते हुए सुना गया, ‘तू जिधर मिलेगा न भाई, तेरा भी वही हाल होगा।’
तमिलनाडु में हैं कॉमेडियन?
इसके बाद फोन करने वाले ने कुणाल कामरा से उसकी लोकेशन पूछी। कॉमेडियन ने जवाब दिया ‘आजा तमिलनाडु, मैं यहीं मिलूंगा।’ जब फोन करने वाले ने सवाल दोहराया तो कुणाल ने फिर से उसे तमिलनाडु आने के लिए कहा। ऑडियो क्लिप को व्यापक रूप से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जिसमें कई विपक्षी नेताओं और एक्स यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, हम ‘ इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करते है।
सुप्रिया श्रीनेत ने भी साझा की क्लिप
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी ऑडियो क्लिप शेयर करते हुए बताया कि बातचीत किस तरह आगे बढ़ी। श्रीनेत ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा, ‘अद्भुत कॉमेडी चल रही है।’ दरअसल, कुणाल कामरा ने रविवार को उस समय बड़ा विवाद खड़ा कर दिया जब कई शिवसेना समर्थकों ने उनके द्वारा राजनेता का मजाक उड़ाने पर आपत्ति जताई।
कुणाल कामरा के बयान पर बवाल
दरअसल, राजनेता के पाला बदलने और भाजपा में शामिल होने पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कुणाल कामरा ने अपने हालिया शो के दौरान एक पैरोडी गाना गाया। अपने हालिया शो के दौरान कुणाल कामरा ने राजनीति पर चर्चा की और ठाणे के एक नेता का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे की शारीरिक बनावट और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके संबंधों पर बिना नाम लिए टिप्पणी की।
क्या है पूरा मामला

उनकी टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां कामरा ने शो किया था और शिंदे सेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। राहुल कनाल सहित 12 शिवसेना कार्यकर्ताओं को तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्हें जमानत दे दी गई। इससे पहले आज कुणाल कामरा ने पुलिस को बताया कि वह कानून का पालन करेंगे, लेकिन राजनेता के बारे में अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने जांच में सहयोग करने की इच्छा भी जताई है, लेकिन फिलहाल वे मुंबई में नहीं हैं। मुंबई पुलिस ने अभी तक उनकी पेशी की तारीख तय नहीं की है।