Home छत्तीसगढ़ बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद, शाह बोले...

बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद, शाह बोले नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

17
0

बीजापुर/कांकेर/रायपुर – छत्तीसगढ़ में दो अलग अलग मुठभेड़ों में 30 नक्सली मारे गए हैं. बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए, जबकि कांकेर इलाके में बीएसएफ और राज्य पुलिस के डीआरजी कर्मियों की संयुक्त टीम ने चार माओवादियों को मार गिराया. बीजापुर में मुठभेड़ में एक पुलिस जवान भी शहीद हुआ है.

बीजापुर मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर

 बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर संभाग के अंतर्गत बीजापुर और कांकेर में अलग अलग एनकाउंटर हुआ. बीजापुर मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी, सुकमा डीआरजी, कोबरा सीआरपीएफ बल शामिल रहा. बीजापुर दंतेवाड़ा सुकमा के सरहदी इलाके में मुठभेड़ हुई. इन इलाकों में पश्चिम बस्तर माओवादी डिवीजन कमेटी और पीएलजीए कंपनी नंबर 2 की मौजदूगी रहती है. बीजापुर की मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं. वहीं एक बीजापुर डीआरजी जवान शहीद हुआ है. सुरक्षा बल लगातार सर्चिंग कर रहे हैं.

नक्सल ऑपरेशन में फोर्स की जिन टीमों ने हिस्सा लिया. उनमें सुकमा और बीजापुर के डीआरजी, एसटीएफ कोबरा,बस्तर फाइटर सहित सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. 20 मार्च को सुबह 7 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई. उसके बाद शाम 7 बजे तक एनकाउंटर जारी रहा. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद सर्चिंग में 26 नक्सलियों के शव बरामद हुए. बीजापुर डीआरजी के जवान राजू ओयम शहीद हो गए. वे भैरमगढ़ के निवासी थे.

बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त बलों की टीम रवाना की गई थी. एनकाउंटर केबाद मुठभेड़ स्थल से 26 वर्दीधारी माओवादियों के शव और भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर, इंसास राइफल, थ्री नॉट थ्री रायफल, रॉकेट लांचर और बीजीएल लांचर बरामद हुआ है. इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुआ है- जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर

दोनों एनकाउंटर में अब तक 30 नक्सली ढेर

बीजापुर और कांकेर में हुए दो नक्सल एनकाउंटर में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है. बीजापुर मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं. बीजापुर में अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. कांकेर एनकाउंटर में अब तक कुल 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल पर अभी सर्चिंग जारी है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.

कांकेर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

बस्तर रेंज आईजी ने बताया कि कांकेर नारायण%A