BJP विधायक शशिभूषण मेहता ने शून्यकाल के दौरान स्पीकर से नाराज होकर प्रश्न का कागज फाड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्पीकर पर पक्षपात का आरोप भी लगाया। वहीं बीजेपी विधायक द्वारा पेज फाड़ने पर स्पीकर भी नाराज हो गए। उन्होंने ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आसन को कमजोर नहीं समझें। संसदीय कार्यमंत्री ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी।
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: विधानसभा अध्यक्ष
संसदीय कार्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया
संसदीय कार्यमंत्री राधा कृष्ण किशोर ने इस पर कहा कि नियमानुसार प्रश्नकाल का प्रश्न 50 शब्द से अधिक नहीं होना चाहिए, लेकिन हम लंबा सवाल भी पढ़ते हैं। इसके बावजूद स्पीकर पूरी बात रखने देते हैं। सदन में इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं। उन्होंने पक्ष और विपक्ष के विधायकों से ऐसा व्यवहार नहीं करने का आग्रह किया।
हेल्थ सेंटर की जमीन पर बन रहा जलमीनार : नवीन जायसवाल
- हटिया के भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने सदन में कहा कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी में हेल्थ सेंटर की जमीन पर जलमीनार बनाया जा रहा है। यह जमीन हेल्थ सेंटर के लिए है।
- इसे आवास बोर्ड ने जुडको को दे दिया है। इसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। विरोध करने पर प्रशासन ने कई लोगों पर झूठी प्राथमिकी दर्ज करा दी है। उन्होंने जलमीनार दूसरी जगह बनाने का आग्रह किया।
ट्रैफिक सेंसस कराकर आगे की कार्रवाई करेंगे : मंत्री
उन्होंने कहा था कि इस पथ पर भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिससे यह सड़क जर्जर हो चुकी है। उन्होंने इस पथ के सौंदर्यीकरण की मांग की थी।