बिहार – बिहार के भागलपुर से बहुत बड़ी खबर आ रही है.. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के 2 भांजों में खूनी झड़प हुई है… पानी के मामूली विवाद में भांजे ने अपने सगे भाई को गोली मार दी है.. इस फायरिंग में नित्यानंद राय के एक भांजे की मौत हो गई है.. जबकि दूसरा भांजा गंभीर रूप से जख्मी है.. नित्यानंद राय के भांजे विकल यादव की मौत हो गई है.. जयजीत यादव की हालत गंभीर है.. बीच बचाव करने आई मां के हाथ में भी गोली लगी है..