रायपुर – छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. पायलट आज सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे केंद्रीय जेल के लिए रवाना हुए. जेल परिसर में उन्होंने कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद सचिन पायलट जेल में बंद पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा से मिलने पहुंचे.सचिन पायलट के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
पायलट ने सरकार को घेरा
कवासी लखमा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र सहित राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला. सचिन पायलट ने कहा कि कवासी लखमा से मिलने जेल पहुंचे हैं. पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. यह लड़ाई हम न्यायालय में लड़ रहे, बाकी जो पॉलिटिकल लड़ाई है उसे सब मिलकर लड़ेंगे.
डबल इंजन सरकार पर कांग्रेस प्रभारी का निशाना
सचिन पायलट ने डबल इंजन की सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा “राज्य और केंद्र सरकार की डबल इंजन सरकार सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर अटैक करने के लिए है. भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव इन सभी को अंत में कोर्ट से राहत मिली है. राज्य सरकार ने इन पर अटैक करने की कोई कमी नहीं छोड़ी है, उनको बदनाम करने छवि धूमिल करने की कोशिश है. हमें न्यायालय से राहत मिली है और हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा हैं.”
महंत ने साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शासन की ओर से जो कष्ट मिला है, उसे बड़ी ही दिलेरी से कवासी लखमा झेल रहे हैं, उनमें झेलने की ताकत है.
जेल में हैं कवासी लखमा
ईडी ने शराब घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार किया है. कवासी लखमा की गिरफ्तारी 15 जनवरी को की गई थी. उसके बाद से कवासी लखमा केंद्रीय जेल रायपुर में बंद हैं. ईडी का दावा है कि 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है, उस मामले में कवासी लखमा की गिरफ्तारी की गई है.
कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी
रायपुर में आज कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग हो रही है. जिसमें शामिल होने कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस बैठक में सहप्रभारी, पीसीस चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हो रहे हैं.
कांग्रेस की मीटिंग पर सीएम साय की चुटकी
वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने आज सुबह दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद पायलट के रायपुर दौरे और कांग्रेस की मीटिंग पर चुटकी ली. सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस का जो हश्र होना है, वो हो चुका है.