Home छत्तीसगढ़ कल रायपुर आएंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, सेंट्रल जेल में पूर्व...

कल रायपुर आएंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, सेंट्रल जेल में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से करेंगे मुलाकात

14
0

रायपुर – कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल रायपुर का दौरा करेंगे। वह कल सुबह 8:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे, जहां से वह सीधे रायपुर सेंट्रल जेल जाएंगे।

सचिन पायलट रायपुर सेंट्रल जेल में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, वह दोपहर में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। शाम को सचिन पायलट रायपुर से दिल्ली लौटने के लिए रवाना हो जाएंगे

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। कथित शराब घोटाले के मामले में ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 21 जनवरी को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने कवासी लखमा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।