Home छत्तीसगढ़ रायपुर में कॉन्स्टेबल ने ASI पर दागी 18 गोलियां, मौत:पहली गोली माथे...

रायपुर में कॉन्स्टेबल ने ASI पर दागी 18 गोलियां, मौत:पहली गोली माथे पर फिर 15 सीने में उतारी; गाली देने से भड़का ITBP जवान

50
0
इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) की 38वीं बटालियन के कैंप की ये घटना बताई जा रही है. आरोपी कांस्टेबल बिहार का रहने वाला है.

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) की 38वीं बटालियन के कैंप में एक कांस्टेबल ने आपसी विवाद में एक एएसआई को गोली मार दी. इस फायरिंग में एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार बिहार का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

रायपुर के मुड़ीपार स्थित ITBP 38वीं बटालियन (भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल) कैंप में एक कॉन्स्टेबल ने इंसास राइफल से ASI की गोली मारकर हत्या कर दी। कॉन्स्टेबल ने ASI के माथे पर पहली गोली और सीने पर 15 गोलियां उतारी, जबकि 2 गोलियां इधर-उधर चलाईं।

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि यह घटना आज सुबह खरोरा थाना क्षेत्र में आईटीबीपी की 38वीं बटालियन के शिविर में हुई. उमेद सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरक्षक सरोज कुमार ने कथित तौर पर अपनी सर्विस इंसास राइफल से एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

विवाद के बाद चलाई गोली 
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. एसपी ने कहा कि देवेंद्र सिंह दहिया और सरोज कुमार के बीच कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद कुमार ने दहिया पर गोली चला दी. सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.