Home छत्तीसगढ़ भीषण सड़क हादसा – बाइक खड़े ट्रक से टकराई, तीन दोस्तों ...

भीषण सड़क हादसा – बाइक खड़े ट्रक से टकराई, तीन दोस्तों की मौत

28
0

बालोद – जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा रात के समय हुआ, जब बाइक सवार अपनी यात्रा कर रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर तीन लोग सवार थे। वे एक तेज रफ्तार में आ रहे थे और जैसे ही वे ट्रक के पास पहुंचे, बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर अर्जुन्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं.