इस वायरल हो रहे दावे की पड़ताल की और पाया कि यह पूरी तरह से गलत और निराधार है। मिथुन चक्रवर्ती के निधन से जुड़ी यह खबर एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। अभिनेता पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी मृत्यु की खबर झूठ है।
नई दिल्ली – अक्सर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की फर्जी मौत की खबरें वायरल होती रहती हैं। कई बार बॉलीवुड और हॉलीवुड के मशहूर सितारों के निधन की झूठी खबरें फैलाई गई हैं, जो बाद में गलत साबित होती हैं। इसी कड़ी में इन दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इस खबर में दावा किया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती का निधन हो गया है। इस अफवाह को सच मानते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स श्रद्धांजलि देने लगे हैं और उनकी याद में पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल हो रहे दावे की पड़ताल की और पाया कि यह पूरी तरह से गलत और निराधार है। मिथुन चक्रवर्ती के निधन से जुड़ी यह खबर एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। अभिनेता पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी मृत्यु की खबर झूठ है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक पेज ‘पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ’ ने 9 मार्च को एक मैसेज में लिखा, “मिथुन चक्रवर्ती जी का निधन हो गया हे जिन्हे इनके निधन पर दुख हे उपस्थिति अवश्य दें।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें

पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने न्यूज़ सर्च किया। अगर ऐसी किसी भी खबर में सच्चाई होती तो हमें इस बारे में कोई जानकारी जरूर मिलती। हालांकि, न्यूज़ सर्च किये जाने पर हमें किसी भी विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट पर इससे जुड़ी कोई खबर नहीं मिली।
पड़ताल के आगे बढ़ाते हुए हमने मिथुन चक्रवर्ती के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमने पाया कि साल 2021 के बाद से वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सक्रिय नहीं हैं।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती के इंस्टाग्राम हैंडल को चेक किया और हमें उनकी प्रोफाइल पर भी वायरल पोस्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें पुष्टि देते हुए बताया कि मिथुन चक्रवर्ती का निधननहीं हुआ है, ये गलत खबर है।
यह पहली बार नहीं है, जब एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी ये फर्जी खबर फैली हो। पिछले साल फरवरी में उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी उनके फैंस के बीच उनकी मृत्यु से जुड़ी फर्जी खबर उड़ चुकी है, जिसका विश्वास न्यूज़ ने फैक्ट चेक किया। हमारा आर्टिकल यहां पढ़ा जा सकता है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि इस पेज के एक लाख से ज्यादा मेंबर हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने इस वायरल हो रहे दावे की पड़ताल की और पाया कि यह पूरी तरह से गलत और निराधार है। मिथुन चक्रवर्ती के निधन से जुड़ी यह खबर एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। अभिनेता पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी मृत्यु की खबर झूठ है।
पूरा सच जानें… किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं…