Home छत्तीसगढ़ मैनपुर मोबाइल टावर में चढ़ा युवक मचा हड़कंप ,लगी भीड़

मैनपुर मोबाइल टावर में चढ़ा युवक मचा हड़कंप ,लगी भीड़

536
0

एसडीओपी एव पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद उतारने किया जा रहा प्रयास

शेख हसन गरियाबंद – गरियाबंद जिले के मैनपुर शंनगर से एक बड़ी खबर निकालकर सामने आई है आज होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया वहीं देर शाम एक युवक मोबाइल टावर में चढ़ गया है ।

मोबाइल टावर के ऊपर चढ़कर युवक जब चिल्लाने लगा तब इसकी जानकारी मोहल्ले और नगर के लोगों को हुआ और देखते ही देखते चारों तरफ सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है ।

मैनपुर एसडीओपी पुलिस विकास पाटले, थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा एवं पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और युवक को टावर से उतरने हर संभव प्रयास किया जा रहा है, युवक लगभग 2 घंटे से टावर के ऊपर चढ़ा हुआ है चारों तरफ भारी भीड़ लगी हुई है मैनपुर नगर के पुराना वीडियो हाल के सामने एयरटेल टावर में युवक चढ़ा हुआ है जिससे हड़कंप मचा हुआ है,