रायपुर – छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का 24 मार्च को रायपुर आएंगी। इस दौरान वे विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है, वे बिलासपुर के मोहभट्टा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
साथ ही छत्तीसगढ़ के अपने परिवारजनों को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। उपरोक्त सूचना छग के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी।