Home छत्तीसगढ़ रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: नशे में धुत युवक चलती ट्रेन...

रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: नशे में धुत युवक चलती ट्रेन के सामने गिरा, शरीर दो हिस्सों में बंटा, मौके पर मौत, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

27
0

रायपुर – रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। नशे की हालत में झूमते हुए एक युवक पटरी पर जा गिरा और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के गुजरते ही युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट चुका था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक स्टेशन पर नशे की हालत में इधर-उधर घूम रहा था। इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और ट्रैक पर जा गिरा। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके।