रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन आज विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर और ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विपक्ष को शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी और विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने ED की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। “ईडी की जांच नहीं, भाजपा की साजिश है!”, “कांग्रेस को बदनाम करने की चाल बंद करो!” जैसे नारों से सदन गूंज उठा।
काम नहीं आया विधानसभा अध्यक्ष की अपील
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विपक्ष को शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “प्रश्नकाल में हंगामा न करें, शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाने का मौका मिलेगा,” लेकिन विपक्षी विधायक नहीं माने और नारेबाजी जारी रखी।