अमेरिका – व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद, यूक्रेन में जेलेंस्की की लोकप्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियोलॉजी (केआईआईएस) द्वारा मार्च की शुरुआत में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग 57% से बढ़कर 68% हो गई है, जबकि डिसअप्रूवल रेटिंग 37% से घटकर 27% हो गई है।
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई थी तीखी बहस
हाल ही में यूक्रेन-रूस युद्ध और मिनरल डील को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमिर जेलेंस्की बीच तीखी बहस हुई थी। यह बहस व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया के सामने हुई थी, जिससे यह दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं के बीच मतभेद स्पष्ट रूप से सामने आए, जिसके परिणामस्वरूप नियोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस और द्विपक्षीय खनिज समझौता रद्द करना पड़ा।
इस घटना के बाद, अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन को दी जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण सहायता पर रोक लगा दी, जिसमें सैटेलाइट तस्वीरों की पहुंच भी शामिल है। यह कदम यूक्रेन पर रूस के साथ शांति वार्ता के लिए दबाव बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
यूक्रेनी जनता जेलेंस्की के साथ
केआईआईएस के कार्यकारी निदेशक एंटोन ह्रुशेत्स्की ने कहा कि यूक्रेनी जनता अमेरिकी सरकार की इस कार्रवाई को पूरे यूक्रेन और उसके नागरिकों पर हमला मानती है। इस भावना के परिणामस्वरूप, राष्ट्रपति जेलेंस्की की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है, जो यह दर्शाता है कि देशवासी अपने नेता के साथ एकजुट हैं।