Home छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा,बागी प्रत्याशी आकांक्षा निर्विरोध चुनी...

भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा,बागी प्रत्याशी आकांक्षा निर्विरोध चुनी गईं जिला पंचायत अध्यक्ष, पवन उपाध्यक्ष निर्वाचित

24
0

बलौदाबाजार – बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और घंटों हंगामा करते रहे. इस बीच वरिष्ठ जनप्रतिनिधि ताले में बंद नजर आए, इसका कारण था कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अध्यक्ष पद पर आकांक्षा जायसवाल को अपना समर्थन दिया था, जिसका विरोध कार्यकर्ता कर रहे थे, क्योंकि वह भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी नहीं थी और न ही भाजपा की सदस्य थी.

आकांक्षा ने बागी होकर चुनाव लड़ी और जीत दर्ज की है.

आकांक्षा जायसवाल के परिवार के सदस्य भाजपा के सदस्य थे और जब वे भाजपा से जिला पंचायत पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई तो भाजपा ने उन्हें बैठ जाने कहा और चंद्रिका दिनेश साहू को अपना समर्थन दिया, लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद आज ठीक उल्टा हो गया. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आकांक्षा जायसवाल को अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत कर दिया, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई और जिला कार्यालय में जमकर हंगामा किया.

आकांक्षा जायसवाल निर्विरोध बनीं अध्यक्ष

भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी नाराजगी के बीच आखिरकार आकांक्षा जायसवाल को समर्थन प्राप्त हुआ और अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. उनके विरोध में कांग्रेस भी नहीं आए और एक मात्र नामांकन के आधार पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने उन्हें अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर पवन साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए.

भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर कहा कि भाजपा में नाराजगी नहीं है, हो सकता है कि उनके बीच कोई कांग्रेसी हो और भाजपा में फूट डालने का प्रयास किया हो. भाजपा संगठित पार्टी है, यहां जो निर्णय होता है वह सर्वोपरि होता है. आकांक्षा जायसवाल को सभी सदस्यों ने समर्थन दिया और वे निर्विरोध निर्वाचित हुईं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर पवन साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जो नाराजगी की बात आई है वह कुछ होगा तो दूर कर लिया जाएगा. परिवार में थोड़ी बहुत नाराजगी होती रहती है.

त्रिपल इंजन की सरकार में तेजी से विकास होंगे : मंत्री टंकराम

राजस्व मंत्री टकराम वर्मा ने अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल व उपाध्यक्ष पवन साहू सहित पूरे सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने समर्थन दिया है, त्रिपल इंजन की सरकार में तेजी से विकास होंगे. राजस्व मंत्री से पूछा गया कि भाजपा कार्यालय में जमकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई है. इस पर उन्होंने इस तरह के हंगामे की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए मामले को टालने का प्रयास किया. यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है, जबकि राजस्व मंत्री सुबह से ही बलौदाबाजार में थे.

पंचायत चुनाव में सत्ता का किया गया दुरुपयोग : शैलेष नितिन

कांग्रेस के शैलेष नितिन त्रिवेदी ने भाजपा जिला कार्यालय में हुए हंगामे पर कहा कि भाजपा जो अनुशासन की बात करती है आज दिख गया है. यहां पर जनबल व धनबल में चुनाव हुआ है. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी देखी गई है. सत्ता शासन का दुरूपयोग हुआ है. उन्होंने कांग्रेस के चुनाव में अच्छी सीट नहीं मिल पाने पर कहा कि चुनाव में सत्ता का दुरूपयोग किया गया है. आने वाले समय में विकास को लेकर कांग्रेस आवाज उठाएगी और जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करेगी. पांच साल बाद चुनाव होगा और हम प्रदेश के साथ देश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.