रायपुर – महिला दिवस पर सर्व ब्राह्मण समाज ने विशेष सक्रिय समाज सेवी महिलाओं को दुर्गा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया । महादेव घाट स्थित शिवशंकर सभागार में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तथा महादेव घाट परिक्षेत्र महिला अध्यक्ष रत्ना शर्मा ,रायपुरा अध्यक्ष शिखा शर्मा की विशेष उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में 11 विशेष सक्रिय समाजसेवी महिलाओं को शाल ,श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर उक्त सम्मान से सम्मानित किया गया ।
सम्मान प्राप्त महिलाओं में मुख्य रूप से वीणा तिवारी ,सुधा शर्मा ,शारदा मिश्रा ,सुनंदा दुबे ,कविता शर्मा ,रश्मि शर्मा ,वैजयंती चतुर्वेदी सहित समाज सेवी महिलाएँ शामिल थे ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने महिला दिवस के महत्व को प्रतिपादित किया । उन्होंने कहा कि नारी है तो सृष्टी है ,सृष्टि है तो हम है ।