Home खेल रायपुर में कल से इंटरनेशन मास्टर्स लीग का आगाज, सचिन कर रहे...

रायपुर में कल से इंटरनेशन मास्टर्स लीग का आगाज, सचिन कर रहे कप्तानी

35
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आगामी सात दिन बेहद रोमांचक होने वाले हैं। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के बचे हुए मुकाबले आज, 8 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के पहले चरण के मैच 22 फरवरी से शुरू हुए थे, जिनमें लीग के शुरुआती मुकाबले नवी मुंबई और वडोदरा में आयोजित किए गए। अब शेष 7 मुकाबलों की मेजबानी रायपुर करेगा  ।

क्रिकेट दिग्गजों का महा-मुकाबला

इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई महान क्रिकेटर चौकों-छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे, जिनमें सचिन तेंदुलकर (इंडिया मास्टर्स), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज मास्टर्स), युवराज सिंह, कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस, शेन वॉटसन, जोंटी रोड्स जैसे कई दिग्गज शामिल हैं ।

आज इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच मुकाबला

आज रायपुर में पहला मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा, जहां क्रिकेट प्रेमियों को सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों का आमना-सामना देखने को मिलेगा। इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के सभी खिलाड़ी आज रायपुर पहुंच रहे हैं। IML टूर्नामेंट का शुरुआती 7 मुकाबले नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए। 6 मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले जा चुके हैं। अब आज से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे  ।

छत्तीसगढ़ को मेज़बानी मिलने पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेज़बानी मिलने पर खुशी जताई और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का आभार व्यक्त किया। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा: “रायपुर में @imlt20official टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित करने के लिए क्रिकेट के दिग्गजों @sachin_rt और श्री सुनील गावस्कर का आभार। छत्तीसगढ़ को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेज़बानी करने का सम्मान मिला है, जिसमें कुछ महानतम क्रिकेटर एक साथ आए हैं। #IML को शानदार सफलता की शुभकामनाएँ!” छत्तीसगढ़ में यह आयोजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जहां उन्हें क्रिकेट के दिग्गजों को एक मंच पर देखने का मौका मिलेगा।

“इंटरनेशनल मास्टर्स लीग” क्या है और इसमें कौन-कौन से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) एक प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस, शेन वॉटसन, जोंटी रोड्स जैसे महान क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।
“IML 2025 का फाइनल और सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा?”
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल और सेमीफाइनल रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
“रायपुर में पहला मैच कब और किन टीमों के बीच होगा?”
रायपुर में पहला मैच 8 मार्च को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा।
“IML के शुरुआती मैच कहां आयोजित किए गए थे?”
शुरुआती 7 मैच नवी मुंबई (डी.वाई. पाटिल स्टेडियम) में खेले गए, इसके बाद वडोदरा (बीसीए स्टेडियम) में 6 में से 4 मुकाबले हुए।
“छत्तीसगढ़ को IML की मेजबानी मिलने पर मुख्यमंत्री की क्या प्रतिक्रिया रही?”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जताई और छत्तीसगढ़ को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी मिलने पर गर्व महसूस किया।