जगदलपुर – कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट और तोकापाल के पास गुरुवार की शाम एक फॉर्च्यूनर कार व बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के परिजनों की खोजबीन की जा रही है।