पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी फिरकी से कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। गेंद से कमाल दिखाकर उन्होंने अपनी टीम को कई बार हार के मुंह से निकालकर जीत दिलाई।
लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पारिवारिक पहचान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक टीवी चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका भी भारत से गहरा नाता है। सकलैन ने बताया कि उनके पूर्वज पंजाब के अमृतसर में रहते थे और उनके परदादा रूड सिंह ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल किया था। इस चौंकाने वाले बयान से हलचल मच गई है।
सकलैन ने दिल्ली के मशहूर अल करीम होटल और वहां के चिकन नूरजहानी की यादों को भी ताजा किया। उन्होंने बताया, “मैं एक बार भारत दौरे पर गया था। उस दौरान अल करीम रेस्टोरेंट में गया था, जहां मुझे बहुत सम्मान और प्यार मिला। मेरी पत्नी ने चिकन नूरजहानी ऑर्डर किया था। मैंने पहले कभी वह डिश नहीं खाई थी, लेकिन वहां पहली बार उसका स्वाद लिया।” इसके साथ ही उन्होंने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ अपने गांव के रिश्ते का भी जिक्र किया। सकलैन ने कहा, “दुबई में कपिल शर्मा से मुलाकात हुई थी। मैंने उनसे कहा कि हम दोनों अमृतसर के एक ही गांव से हैं। यह सुनकर कपिल थोड़े हैरान हुए और बोले, ‘क्या आप सच में अमृतसर से हैं?’”
उन्होंने अपने परदादा के धर्म परिवर्तन की कहानी भी साझा की। सकलैन के मुताबिक, “इस्लाम कबूल करने के बाद मेरे परदादा रूड सिंह अमृतसर छोड़कर वर्तमान पाकिस्तान चले गए थे। रूड सिंह के बाद उमंगदीन, फिर लालदीन और उसके बाद मुश्ताक अहमद हुए। और फिर मैं, सकलैन मुश्ताक, उसी वंश से हूं।” यह खुलासा उनके परिवार की जड़ों और भारत से उनके ऐतिहासिक जुड़ाव को उजागर करता है।