आरोपी द्वारा मोबाइल नंबर से आधार लिंक करने के बहाने लोगों का बायोमैट्रिक मशीन से अंगूठा लगवा कर 65 हजार रूपये का किया धोखाधड़ी
किसी भी च्वाईस सेंट या व्यक्ति से पैसा लेन-देन करने के पश्चात् अपने खाता का जांच जरूर करें।
गरियाबंद – वरिष्ठ अधिकारियो के दिए गए जांच के निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी शोभा के द्वारा प्राप्त शिकायत पर विधिवत जांच करते हुए दोषी पाये गये आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी तुलेश सिन्हा निवासी मोहदा (धवलपुर) को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 01.03.2025 को सियाराम मंडावी पिता मंडल राम मंडावी उम्र 65 साल ग्राम गौरगांव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक व्यक्ति जो अपना नाम तुलेश कुमार सिन्हा ग्राम मोहदा (धवलपुर) का निवासी बताते हुए मैं शासन की ओर से आधार नंबर में मोबाइल नंबर लिंक करने आया हुं, कहकर ग्राम पंचायत भवन गौरगांव में बुलाकर आधार कार्ड का छायांप्रति लेकर उसमें मोबाइल नंबर लिंक कर रहा हॅू कह कर अंगूठे का थंब बायोमैट्रिक मशीन में लेकर गांव के 09 लोगों के खाते से कुल 65 हजार रूपये का धोखाधड़ी किया है।
आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 01/2025 धारा 318(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आमजनों से अपील पैसा लेन-देन या मोबाइल का आधार से लिंक करते समय सर्तक रहे। किसी भी अंजान व्यक्ति या संस्था को अपना व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। पैसा लेन-देन होने के पश्चात् अपने खाता का जांच जरूर करें।
इस कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, सहायक उप निरीक्षक धनवार सिंह ध्रुव के साथ अन्य कर्मचारी की विशेष भूमिका रही
नाम आरोपी
तुलेश सिन्हा पिता जीवन लाल सिन्हा उम्र 27 साल निवासी ग्राम मोहदा (धवलपुर) थाना मैनपुर जिला गरियाबंद।