मुंबई – शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ मेले को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पलटवार करते हुए पूछा कि क्या आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने उत्सव के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी।
पिछले सप्ताह प्रयागराज का दौरा करने वाले और संगम में डुबकी लगाने वाले शिंदे ने शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के कुंभ मेले में न जाने पर सवाल उठाया था।
शिंदे से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अपने परिवार के साथ प्रयागराज आए थे और गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में डुबकी लगाई थी।
शिंदे पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, “शिंदे को यह सवाल आदरणीय आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से पूछने का साहस करना चाहिए! क्या भाजपा का बॉस हिंदू नहीं है?”
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैंने प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की कुंभ में स्नान करते हुए तस्वीर देखी है… लेकिन प्रधानमंत्री बनने से पहले मैंने उनकी कुंभ यात्रा की तस्वीर नहीं देखी है।”
भाजपा से शिंदे को हिंदुत्व की शिक्षा देने का आग्रह करते हुए उन्होंने आगे कहा, “हमारी शिवसेना (यूबीटी) नकली हिंदुत्व और प्रचार स्टंट में विश्वास नहीं करती है।”
इससे पहले शिंदे ने उत्तर प्रदेश में महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल न होने के लिए उद्धव ठाकरे पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि हिंदुत्व के नाम पर प्रचार करने वालों ने प्रमुख धार्मिक आयोजन में भाग नहीं लिया।
शिंदे ने कहा, “जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए, उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। वे कहते रहते हैं कि वे हिंदू हैं। बालासाहेब ठाकरे ने गर्व से नारा दिया था ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’, लेकिन अब वे खुद को हिंदू कहने से डरते हैं और (बाल ठाकरे) को हिंदूहृदय सम्राट कहते हैं।”
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर संपन्न हुआ, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल हुये ।