रायगढ़ – शनिवार को कर पुसौर थाना क्षेत्र के रेंगालपाली गांव में धान खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे दो युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवकों की पहचान रेंगालपाली गांव सीताराम सिदार एवं सुभाष निषाद के रूप में की गई। घटना पुसौर थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है l
मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगालपाली गांव में शनिवार की सुबह तकरीबन दस बजे सीताराम सिदार (40 साल ) एवं सुभाष निषाद (55 साल) अपने खेतों में दवाई छिडकाव कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स के गिर जाने के दौरान दूसरा शख्स उसे देखने पहुंचा इसी बीच वह भी करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने बताया कि बोर पंप कनेक्शन का तार टूटकर खेत में गिरा था जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ है l आनन फानन में दोनों को रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में ही दोनों की मृत घोषित कर दिया। पुसौर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है l