Home छत्तीसगढ़ रायपुर मेयर के बेटे ने बीच सड़क पर काटा केक, महापौर मीनल...

रायपुर मेयर के बेटे ने बीच सड़क पर काटा केक, महापौर मीनल चौबे ने मांगी….जाने क्या है पूरा मामला

38
0
शपथ के दूसरे दिन मेयर के बेटे ने तोड़ा कानून…VIDEO:बीच सड़क काटा केक, हाईकोर्ट ने सरकार को चेताया, इसी दिन CS ने जारी किए निर्देश
रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की महापौर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मीनल चौबे के बेटे और समर्थक आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अब मेयर मीनल चौबे ने इस पर माफी मांगी है और वादा किया है कि, दोबारा ऐसा नहीं होगा।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे ने अपना जन्मदिन सड़क पर आतिशबाजी और केक काटकर मनाया। वायरल वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। जिसमें मीनल चौबे के बेटे और समर्थक आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर भी हुई थी कार्रवाई 

उल्लेखनीय है कि, कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर कार्रवाई हुई थी। उन्होंने भी सड़क पर केक काटकर और आतिशबाजी के साथ जन्मदिन मनाया था। मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी 

सड़क पर केक काटने का वीडियो सामने आने के बाद अब मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि, मैंने वीडियो देखा जो मेरे घर के सामने की है। मेरे बेटे का जन्मदिन था, उसने सड़क पर केक काटा है। मैंने आज सुबह ही पढ़ा कि, हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है। जो भी हुआ गलत हुआ है मैंने अपने बेटे को समझाइश दी है।

दोबारा ऐसा नहीं होगा- मीनल चौबे 

मेयर मीनल चौबे ने आगे कहा कि, मैं शासन-प्रशासन का पूरा सम्मान करती हूं। अगर मेरे या मेरे परिवारजनों की वजह से कोई परेशानी हुई होगी तो उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। सभी के बच्चों को यह समझना होगा कि, सड़क पर नहीं घर के अंदर केक काटना चाहिए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि, दोबारा ऐसा नहीं होगा।साभार