एंटोनोव विमान मंगलवार (25 फरवरी, 2025) को सूडान में ओमदुरमान के उत्तर में वादी सैयदना एयर बेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
काहिरा – सूडान के एक सैन्य विमान के ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। सेना और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि ‘एंटोनोव’ विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सेना ने बताया कि इस दुर्घटना में सैन्य र्किमयों और आम नागरिकों की मौत हुई है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि कितने लोग मारे गए। उसने यह भी नहीं बताया कि दुर्घटना किस कारण से हुई। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 19 लोग मारे गए और उनके शवों को ओमडुरमैन के नाउ में स्थानांतरित किया गया है। अस्पताल में दो बच्चों सहित पांच घायल आम नागरिक भी भर्ती कराए गए हैं। सूडान 2023 में तभी से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ के बीच तनाव खुले युद्ध में बदल गया था।